फिरोजाबादः जिले में एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गोली लगने के मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. महिला के पति का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने शराब के नशे में फायरिंग की, जिससे उनकी पत्नी को गोली लगी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण थाना क्षेत्र के मुरली नगर में गुरुवार की शाम को गुड्डू के बेटे के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. डीजे पर गाने बज रहे थे और लोग नाच रहे थे. इस पार्टी में सुहाग नगर निवासी मनीष अपनी पत्नी रिया के साथ आए थे. डीजे की धुन पर डांस करते समय पार्टी में कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. जिससे गोली मनीष की पत्नी रिया को लगी. गोली लगने से पार्टी में अफरा-तफरी मच गई और फायरिंग करने वाले फरार हो गए. रिया को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है.
मनीष का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी नशे में की हालत में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी. जिससे उसकी पत्नी को गोली लगी और वह घायल हुई है. इसके बाद अंकित तिवारी पार्टी से फरार हो गए. इंस्पेक्टर थाना दक्षिण योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जन्मदिन पार्टी में फायरिंग के मामले में अंकित तिवारी के खिलाफ किस दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर में हर्ष फायरिंग से महिला की मौत, बारात आने से पहले शादी समारोह में मातम