सहारनपुर : जिले के थाना नानाैता इलाके में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. खुडाना के श्मशान घाट में प्रेमी युगल के शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह गांव खुडाना के ग्रामीण सैर के लिए निकले तो उनकी नजर श्मशान घाट पर पड़ी. जहां एक युवक-युवती का शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. पास में एक मोटर साइकिल भी खड़ी हुई थी. ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों से प्रेमी जोड़े के शवों की पहचान कराई तो युवक की पहचान सचिन सैनी (22) और युवती की पहचान सलोनी (20) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही युवक-युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस जांच में पता चला कि युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के हैं और आपस में रिश्तेदार थे.