छपरा : बिहार के सारण जिला पुलिस ने शुक्रवार को 50000 का इनामी वांछित अपराधी अन्नू सिंह, पुत्र केदार सिंह ग्राम भरपुरा, थाना सोनपुर जिला सारण, उसके सहयोगी चंदन कुमार, पुत्र ललन राय ग्राम भरपुरा थाना सोनपुर और विशाल कुमार पुत्र गरीब शर्मा ग्राम चौसिया थाना सोनपुर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पहलेजा ओपी अंतर्गत धनुशिया मोड़ के पास से अवैध हथियार के साथ पहलेजा ओपी पुलिस दल ने सभी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया : गिरफ्तारी के बाद पहलेजा ओपी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधी अन्नू सिंह पर सारण सोनपुर थाना में पूर्व से लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के तहत कई कांड दर्ज हैं. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
एक अन्य घटना में तीन अपराधी गिरफ्तार : वहीं दूसरी तरफ सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक लूट कांड का भी सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के निवासी संतोष सिंह पुत्र रामनाथ सिंह से ग्राम फकुली नेटुआ बाबा के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर दो मोबाइल एक कार्टून दवा एवं ₹500 लूट ली थी.
सभी का रहा है आपराधिक इतिहास :इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में दो अपराधियों को लूटे गए सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. पकड़े गए अभियुक्त का नाम रितिक राय, पिता परमा राय गोपालपुर थाना डोरीगंज, शैलेंद्र कुमार यादव पिता स्वर्गीय हरिहर राय शिवनगर थाना मुफस्सिल, पंकज कुमार पिता स्वर्गीय अवध बिहारी महतो हुससे, छपरा है. गिरफ्तार अपराधी रितिक का गरखा और जीआरपी मऊ में आपराधिक इतिहास है. जबकि पंकज कुमार महतो का नगर थाना में दो कांड दर्ज है गिरफ्तार अपराधी शैलेंद्र राय का जीआरपी मऊ थाना में कांड दर्ज है.
ये भी पढ़ें :छपरा के भारत फाइनेंस ऑफिस में लाखों की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस