झालावाड़:कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई सोमवार रात एक बार फिर से बंद हो गई. थर्मल प्रबंधन के मुताबिक प्लांट की दूसरी यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज हो गया है, जिसके चलते दूसरी यूनिट को बंद किया गया है. यह यूनिट बीते 19 दिन में लगातार दूसरी बार बंद हुई है. प्लांट की पहली यूनिट वार्षिक रख रखाव के चलते गत 3 अक्टूबर से ही पहले ही बंद चल रही है. ऐसे में फिलहाल कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया.
प्लांट के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को प्लांट की दूसरी यूनिट में बॉयलर ट्यूब लीकेज हो गई, जिसके चलते दूसरी यूनिट को बंद किया गया है. प्लांट के इंजीनियर्स लीकेज को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही तकनीकी खामी को दूर कर यूनिट को फिर से लाइट अप किया जाएगा.