उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BLO का आरोप, प्रत्याशी और समर्थकों ने किया जानलेवा हमला, अन्य पदाधिकारी भी सामूहिक इस्तीफे पर अड़े - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

निकाय चुनाव ड्यूटी के दौरान एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर बीएलओ ने हमला करने का आरोप लगाया. एसडीएम को सौंपा पत्र

BLO Kaushalya Bisht
बीएलओ ने लगाए गंभीर आरोप (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 6:30 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 7:31 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड के ऋषिकेश में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं. पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, आज यानी 24 जनवरी को बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर कौशल्या बिष्ट अपनी कई सहयोगियों के साथ ऋषिकेश कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस को एक तहरीर सौंपी. जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वो वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनाव की ड्यूटी कर रही थीं. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर आया और चुनावी कार्य को बाधित करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.

बीएलओ पर जानलेवा हमले का आरोप (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

बीएलओ ने लगाए मारपीट के आरोप:उनका आरोप था कि कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मौके पर वो मारपीट से बेहोश होकर गिर पड़ीं. सूचना मिलते ही उनके पति मौके पर आए और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा डीएम और महिला आयोग को भी मारपीट की जानकारी देने की बात कही है.

तहसीलदार कार्यालय पहुंचीं बीएलओ और अन्य महिलाएं (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

सामूहिक इस्तीफा की चेतावनी:वहीं, बीएलओ कौशल्या बिष्ट के साथ हुई मारपीट के विरोध में अन्य बीएलओ गुस्से में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर खुद की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं. बिष्ट के साथ पहुंचे अन्य महिला पदाधिकारियों ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सामूहिक इस्तीफा लेकर उन्हें कार्यमुक्त करने की मांग तक की है.

मामले में एक शिकायत मिली है. जिस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. - विनोद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 24, 2025, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details