ऋषिकेश:उत्तराखंड के ऋषिकेश में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं. पूरे मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, आज यानी 24 जनवरी को बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर कौशल्या बिष्ट अपनी कई सहयोगियों के साथ ऋषिकेश कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस को एक तहरीर सौंपी. जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को वो वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनाव की ड्यूटी कर रही थीं. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर आया और चुनावी कार्य को बाधित करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.
बीएलओ ने लगाए मारपीट के आरोप:उनका आरोप था कि कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मौके पर वो मारपीट से बेहोश होकर गिर पड़ीं. सूचना मिलते ही उनके पति मौके पर आए और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा डीएम और महिला आयोग को भी मारपीट की जानकारी देने की बात कही है.