मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर ग्वालियर व्यापार मेला के आटो सेक्टर में ऐसे आया बूम - ग्वालियर व्यापार मेला

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर ग्वालियर व्यापार मेला का नजारा ही अलग दिखा. इस मुहूर्त पर रिकॉर्डतोड़ एक हजार वाहन शोरूम से लोगों ने खरीदे. ग्वालियर में इस दिन रामध्वज की भी भारी डिमांड रही. Boom in auto sector Gwalior mela

Boom in auto sector of Gwalior Trade Fair
ग्वालियर व्यापार मेला के आटो सेक्टर में आया बूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 11:53 AM IST

ग्वालियर व्यापार मेला के आटो सेक्टर में आया बूम

ग्वालियर।अयोध्या में भगवान श्रीराम की अपने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. हर व्यक्ति इस क्षण को अपनी स्मृतियों को संजोने के लिये अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत रहा. जिन्हें मौका मिला वे अयोध्या गए लेकिन बाकी यहां मंदिरों में पूजा अर्चना में व्यस्त रहे. लेकिन ग्वालियर में हजारों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने आज के दिन की यादों को संजोए रखने के लिए नए वाहन खरीदे. ग्वालियर में इन दिनों व्यापार मेला चल रहा है, जहां से नई कार या दोपहिया वाहन खरीदने पर सरकार ने पंजीयन शुल्क में 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है.

बुकिंग पहले ही करवा ली

यहां बीते 10 दिन से बिक्री चल रही थी लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक पहुंच रहे थे जिन्होंने बुकिंग तो करवा दी थी लेकिन डिलीवरी 22 जनवरी को ही चाहते थे. जैसे ही अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई वैसे ही उसी मुहूर्त में लोगों ने अपनी गाड़ियां उठाईं. शोरूम संचालकों के अनुसार सोमवार को दो और चार पहिया मिलाकर एक हजार नई गाड़ियां उठाई गईं. लोगों के इस क्रेज को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी यहां रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की.

यादें सहेजने का दिन

इंदौर से गाड़ी खरीदने ग्वालियर पहुंची यामिनी त्रिपाठी कहती हैं कि उन्होंने आज ही गाड़ी इसलिए उठाई क्योंकि आज श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कारण खास दिन है. इस गाड़ी के जरिए हमारे परिवार में भी अयोध्या की स्मृतियां रहेंगी. उत्तराखंड से आये नंदन सिंह ने भी गाड़ी उठाई है. वे कहते हैं कि आज अयोध्या में श्रीराम अपने भव्य मंदिर में पहुंचे हैं. हम भी चाहते थे कि आज ही उनके घर भी राम रथ पहुंचा. ग्वालियर में इस अवसर को चिरस्थाई स्मृति बनाने को लेकर लोगों मे इतना उत्साह था कि न केवल मंदिरों बल्कि बल्कि घरों पर भी ध्वज फहराने को लेकर होड़ सी रही.

ALSO READ:

धार्मिक ध्वज भी खूब बिके

हालत यह रही कि रामध्वज, हनुमान ध्वज, शंकर जी का ध्वज और भगवा ध्वजों की मार्किट में रविवार को ही टोटा पड़ गया. हर कोई अपने घर पर यह ध्वज लगाकर सनातन धर्म के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय देते हुए इस प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में अपनी सहभागिता प्रकट करने को आतुर नजर आया. ग्वालियर अंचल के सबसे प्रमुख थोक ध्वज वितरक धरम गोयल बताते है कि रविवार 3 बजे तक वे 22 हजार झंडे बेच चुके थे. उसके बाद स्टॉक खत्म हो गया. उनका अनुमान है कि कल रात तक ही ग्वालियर में लगभग पांच करोड़ रुपए के धार्मिक ध्वज की बिक्री हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details