नई दिल्ली: राजधानी से देश के विभिन्न राज्यों के बीच रोजाना हजारों टन सामान पार्सल के रूप में ट्रेनों से आता-जाता है. इससे देश के बड़े कारोबारियों को राहत मिलती है. स्वतंत्रता दिवस के चलते 12 अगस्त से पार्सल की बुकिंग बंद हो जाएगी. किसी भी राज्य से ट्रेन के जरिए सामान न आएगा और न ही जाएगा. ऐसे में यदि आपको सामान दिल्ली मंगवाना या भेजना है तो समय रहते भेज दें.
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से पार्सल बुकिंग की सुविधा है. दिल्ली में हजारों की संख्या में व्यापारी हैं, जो रेलवे के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में व्यापार करते हैं. सड़क मार्ग के मुकाबले रेलवे से पार्सल के जरिए सामान एक से दूसरी जगह भेजना सस्ता पड़ता है. ऐसे में व्यापारी ट्रेन से सामान को पार्सल के जरिए भेजना ज्यादा पसंद करते हैं.
12 से 15 तक बंद रहेगी पार्सल की बुकिंग:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 12 अगस्त से रेलवे में पार्सल की बुकिंग अस्थायी तौर पर बंद कर दी जाएगी. यात्री अपने साथ सिर्फ लगेज ले जा सकते हैं. इसके बाद 15 अगस्त की रात 12 बजे के बाद से पार्सल की बुकिंग शुरू होगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. ऐसे में यदि किसी भी व्यापारी को दिल्ली से बाहर पार्सल भेजना है तो 12 अगस्त से पहले ही सामान पार्सल कर दें. जिससे वह असुविधा से बच सकें.
पार्सल की भी हो रही जांच:रेलवे स्टेशन पर पार्सल में कोई संदिग्ध पदार्थ न हो, इसके लिए जीआरपी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवान दिन में कई बार पार्सल की मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है, जिससे की स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके.
यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन की सिक्योरिटी HIGH, क्लाक रूम की सुरक्षा बढ़ाई गई
इन मार्केट के व्यापारी ट्रेन पार्सल से भेजते हैं सामान:अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग, पहाड़गंज के व्यापारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पार्सल करते हैं. वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, खारी बावली, नया बाजार व आजाद मार्केट के व्यापारी सामान पार्सल करते हैं. इसके अलावा आजादपुर सब्जी मंडी, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, आजाद मार्केट, आनंद पर्वत के भी व्यापारी नई दिल्ली व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पार्सल बुक करते हैं. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया समेत अन्य स्थानों के व्यापारी पार्सल बुक करते हैं. उधर हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सराय काले खां, ओखला, दक्षिणी दिल्ली की मार्केट के व्यापारी पार्सल बुक करते हैं.
यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर बिजली की लाइनों के पास न करें पतंगबाजी, ऐसा करने पर जा सकते हैं जेल