झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार बरामद करने में लगी थी पुलिस, हाथ लग गए सट्टा बाजार के बड़े खिलाड़ी - Betting in Ranchi - BETTING IN RANCHI

Bookie arrested in Ranchi. रांची पुलिस ने राजधानी में चल रहा है बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा बाजार का खुलासा करते हुए आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. रांची एससपी की अगुवाई में एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा जाल बिछाया गया था लेकिन उस जाल में अपराधी और सट्टेबाज दोनो ही फंस गए.

Bookie arrested with weapon in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 8:13 PM IST

रांची: रांची के सीनियर एसपी को यह सूचना मिली थी कि मोराबादी मैदान के पास एक अपराधी हथियार के साथ कई दिनों से आना-जाना कर रहा है. अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास ही लगातार घूम रहा है. जानकारी पुख्ता होने के बाद सिटी डीएसपी वी रमन के नेतृव में लालपुर थाना प्रभारी के सहयोग से मोराबादी मैदान स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास से दीपक टंडन नाम के एक अपराधियों गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अपराधी दीपक के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया गया. लेकिन पुलिस तब हैरान रह गई जब तलाशी के दौरान अपराधी दीपक के पास से विभिन्न बैंकों के दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद हुए.

सट्टाबाजार का हुआ खुलाशा

थाने ले जाकर जब गिरफ्तार अपराधी दीपक से पूछता शुरू हुई तब एक बड़ा खुलासा हुआ. गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वह और उसका गिरोह रांची से ही बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा 15000 और 20000 रुपए में किराए के दो मकान भी ले रखे हैं. पूछताछ के बाद आनन फानन में रांची के द्वारा एक बड़ी टीम को सट्टेबाजी के अड्डे पर छापामारी करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने भी बेहतरीन काम करते हुए दोनों सट्टेबाजी के अड्डों पर एक साथ हमारी कर सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से एक पिस्टल, 4 लैपटॉप 26 मोबाइल, एक दर्जन सिम कार्ड, बैंक का स्वाइप मशीन, 114 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 50 पासबुक और चेक बुक. इसके अलावा दर्जनों आधार कार्ड पैन कार्ड निर्वाचन कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक टंडन, शुभम कुमार, विनय कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सागर कुमार और आदित्य कुमार शामिल है.

25 हजार रुपये महीना देते थे कर्मचारी को

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाज स्टार एक्सचेंज ,लोटस 999 साइट्स के माध्यम से जुआ खिलवाते थे. इसके लिए बकाया था एक्सपर्ट सट्टेबाजों को 25 हजार रूपये महीने की नौकरी पर रखा गया था. एससपी ने बताया कि रांची में स्थित दो सट्टेबाजी सेंटर से हर सप्ताह लगभग 10 से 15 लाख का अवैध जुआ खिलाया जाता था. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है ,सट्टेबाजी ग्रुप में अभी एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

साइबर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, बड़े ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Cyber fraud by Fake CBI officers

VIDEO में देखिए कैसे सीआरपीएफ और पुलिस ने हत्यारे पुलिस के जवान को दबोचा - Policeman Arrested in Shot Dead ASI

ABOUT THE AUTHOR

...view details