रांची: रांची के सीनियर एसपी को यह सूचना मिली थी कि मोराबादी मैदान के पास एक अपराधी हथियार के साथ कई दिनों से आना-जाना कर रहा है. अपराधी रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास ही लगातार घूम रहा है. जानकारी पुख्ता होने के बाद सिटी डीएसपी वी रमन के नेतृव में लालपुर थाना प्रभारी के सहयोग से मोराबादी मैदान स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास से दीपक टंडन नाम के एक अपराधियों गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अपराधी दीपक के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया गया. लेकिन पुलिस तब हैरान रह गई जब तलाशी के दौरान अपराधी दीपक के पास से विभिन्न बैंकों के दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद हुए.
सट्टाबाजार का हुआ खुलाशा
थाने ले जाकर जब गिरफ्तार अपराधी दीपक से पूछता शुरू हुई तब एक बड़ा खुलासा हुआ. गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वह और उसका गिरोह रांची से ही बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हैं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा 15000 और 20000 रुपए में किराए के दो मकान भी ले रखे हैं. पूछताछ के बाद आनन फानन में रांची के द्वारा एक बड़ी टीम को सट्टेबाजी के अड्डे पर छापामारी करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने भी बेहतरीन काम करते हुए दोनों सट्टेबाजी के अड्डों पर एक साथ हमारी कर सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से एक पिस्टल, 4 लैपटॉप 26 मोबाइल, एक दर्जन सिम कार्ड, बैंक का स्वाइप मशीन, 114 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 50 पासबुक और चेक बुक. इसके अलावा दर्जनों आधार कार्ड पैन कार्ड निर्वाचन कार्ड और पहचान पत्र बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक टंडन, शुभम कुमार, विनय कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सागर कुमार और आदित्य कुमार शामिल है.
25 हजार रुपये महीना देते थे कर्मचारी को