मसूरी: मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तिलक लाइब्रेरी में बुक बैंक स्थापित किया गया है. जिसमें मसूरी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से किताबों का आदान-प्रदान किया जा रहा है, ताकि गरीब बच्चों को पढ़ाई में लाभ मिल सके. मसूरी तिलक मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अनुसुचित जाति युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान थे. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने उपयोग में आने वाली किताबों को निशुल्क बुक बैंक से लिया.
मसूरी की तिलक लाइब्रेरी में स्थापित हुआ बुक बैंक, निर्धन छात्रों को मिलेंगी निशुल्क किताबें - Book bank established in Mussoorie
Book bank established IN Tilak Library Mussoorie मसूरी की तिलक लाइब्रेरी में बुक बैंक बनाया गया है. इस बुक बैंक के जरिए निर्धन छात्रों को निशुल्क किताबें मिलेंगी. बुक बैंक की शुरुआत मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन कर रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 12, 2024, 3:07 PM IST
|Updated : Mar 12, 2024, 6:22 PM IST
तिलक लाइब्रेरी में बुक बैंक स्थापित:मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा बुक बैंक की शुरुआत की गई थी और पिछले 4 सालों से हर साल बुक बैंक बनाकर छात्रों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में बुक बैंक एक सप्ताह के लिए स्थापित किया गया है. जिसमें मसूरी के गरीब बच्चे बुक बैंक पर आकर अपने उपयोग में आने वाली किताबें ले सकते हैं.
उपयोग में न आने वाली किताबों को अभिभावक बुक बैंक में करें जमा:रजत अग्रवाल ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि जिन बच्चों की किताबें उपयोग में नहीं हैं, उन किताबों को वह बुक बैंक में दें, ताकि वो किताबें अन्य बच्चों के काम आ सकें. उन्होंने कहा कि कई किताबें किसी के काम की नहीं होंगी. ऐसे में उन किताबों को कबाड़ी को बेचकर आने वाले पैसों से बच्चों के लिए कॉपियां खरीदी जाएंगी और गरीब बच्चों में वितरीत की जाएंगी. इसके अलावा रजत अग्रवाल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके और उनकी जितनी मदद हो सके की जाए.
ये भी पढ़ें-