उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स के शुभारंभ पर Live Concert करेंगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, सीएम धामी ने वीडियो किया पोस्ट - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

28 जनवरी को पीएम मोदी देहरादून में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, 14 फरवरी तक चलेंगे नेशनल गेम्स

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES
जुबिन नौटियाल (Photo@Jubin Nautiyal Social Media)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 12:02 PM IST

देहरादून: 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है. इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में उद्घाटन करेंगे. नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट: 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल लाइव कंसर्ट करेंगे. उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में सीएम धामी ने लिखा है-

देवभूमि उत्तराखंड के सपूत एवं प्रसिद्ध गायक श्री @JubinNautiyal जी 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर देहरादून में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-

वीडियो में जुबिन नौटियाल बता रहे हैं कि-

नमस्कार दोस्तो मैं हूं आपका जुबिन नौटियाल. उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं हम सभी के लिए बहुत खास हैं. जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी उत्तराखंड में आ रहे हैं, उससे उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचान मिल रही है. मैं 28 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर एक लाइव कंसर्ट करने देहरादून आ रहा हूं. इसमें आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. इस भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और सभी उत्तराखंड के वासियों को हार्दिक बधाई, नमस्कार.
-जुबिन नौटियाल, प्लेबैक सिंगर-

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं. उनके गाने संगीत प्रेमियों को खासे पसंद आते हैं. उनके अब तक गाये गानों में

तुझे कितना चाहें और हम (फिल्म कबीर सिंह)

तुम ही आना (मरजावां)

किन्ना सोना (मरजावां)

लो सफर शुरू हो गया (बागी 2)

गजब का है दिन (दिल जंगली)

कुछ तो बता जिंदगी (बजरंगी भाईजान) बहुत हिट हुए हैं.

जुबिन नौटियाल को सबसे ज्यादा चर्चा तब मिली, जब उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ये भजन गाया-

मेरी चौखट पे चलके आज चारों धाम आए हैं

बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं

कथा शबरी के जैसे जुड़ गई मेरी कहानी से

न रोको आज धोने दो चरण आंखों के पानी से

बहुत खुश हैं मेरे आंसू, कि प्रभु के काम आए हैं

बजाओ ढोल...

जुबिन नौटियाल के इस भजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की थी.

28 जनवरी से शुरू हो रहे हैं उत्तराखंड नेशनल गेम्स: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहे हैं. देश की इस सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता का उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. 18 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होगा. राष्ट्रीय खेलों को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग जी-जान से जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details