देहरादून: 28 जनवरी का दिन उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने वाला है. इस दिन उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून में उद्घाटन करेंगे. नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए उत्तराखंड की धामी सरकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
सिंगर जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट: 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल लाइव कंसर्ट करेंगे. उत्तराखंड के सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में सीएम धामी ने लिखा है-
देवभूमि उत्तराखंड के सपूत एवं प्रसिद्ध गायक श्री @JubinNautiyal जी 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ अवसर पर देहरादून में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड-
वीडियो में जुबिन नौटियाल बता रहे हैं कि-
नमस्कार दोस्तो मैं हूं आपका जुबिन नौटियाल. उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं हम सभी के लिए बहुत खास हैं. जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी उत्तराखंड में आ रहे हैं, उससे उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचान मिल रही है. मैं 28 जनवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर एक लाइव कंसर्ट करने देहरादून आ रहा हूं. इसमें आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. इस भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार, हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और सभी उत्तराखंड के वासियों को हार्दिक बधाई, नमस्कार.
-जुबिन नौटियाल, प्लेबैक सिंगर-
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के जाने-माने प्लेबैक सिंगर हैं. उनके गाने संगीत प्रेमियों को खासे पसंद आते हैं. उनके अब तक गाये गानों में
तुझे कितना चाहें और हम (फिल्म कबीर सिंह)
तुम ही आना (मरजावां)
किन्ना सोना (मरजावां)
लो सफर शुरू हो गया (बागी 2)