उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर विक्टर बनर्जी की हालत में सुधार, ब्रेन स्ट्रोक के बाद हुये थे हॉस्पिटलाइज्ड - Bollywood actor Victor Banerjee - BOLLYWOOD ACTOR VICTOR BANERJEE

Bollywood actor Victor Banerjee, Victor Banerjee's health deteriorated बॉलीवुड अभिनेता विक्टर बनर्जी को माइनर ब्रेन स्ट्रोक पड़ा. जिसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Etv Bharat
बॉलीवुड एक्टर विक्टर बनर्जी की हालत में सुधार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 8:32 PM IST

मसूरी: बॉलीवुड अभिनेता एवं पद्म भूषण विक्टर बनर्जी की तबीयत खराब होने पर शहर राज्य आंदोलनकारियों, रंगकर्मियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. फिल्म अभिनेता एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी, पूरण जुयाल सहित कई अन्य लोगों ने फिल्म अभिनेता एवं लेखक विक्टर बनर्जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

फिल्म अभिनेता प्रदीप भंडारी ने कहा विक्टर बनर्जी न सिर्फ एक फिल्म अभिनेता हैं बल्कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा विक्टर बनर्जी जहां राज्य आन्दोलन से जुड़े रहे वहीं उन्होंने 2 सितम्बर मसूरी गोली कांड की खबर एवं मसूरी में कर्फ्यू और लोगों पर पुलिस जुल्म की ख़बर को सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर उठाया. शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विक्टर बनर्जी के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की है.

बता दें 14 अगस्त को अभिनेता विक्टर बनर्जी को माइनर ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. जिसके बाद उनको देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विक्टर बनर्जी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. संभवत सोमवार को उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

गौर हो कि विक्टर बनर्जी एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली समेत असमिया भाषा की कई फिल्मों में काम किया है. विक्टर एक सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. उन्होंने रोमन पोलांस्की, जेम्स आइवरी, सर डेविड लीन, जेरी लंदन, रोनाल्ड नेम, सत्यजीत रे, मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, मोंटाजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा समेत कई निर्देशकों के लिए काम किया है.

पढ़ें-मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

पढे़ं-झूठी अफवाहों ने मुझे और लोकप्रिय बना दिया: विक्टर बनर्जी

पढे़ं-निधन की अफवाहों ने मुझे और अधिक लोकप्रिय बना दिया: विक्टर बनर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details