बोकारो:2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणा पत्र जारी की थी, जिसमें उन्होंने झारखंड के युवाओं को 5 लाख नौकरी, ग्रेजुएट को 5000 हजार बेरोजगारी भत्ता, पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर झारखंड में अपनी सरकार बनायी. पांच साल के कार्यकाल को पूरा होने में मात्र तीन महीने बचे हुए है लेकिन हेमंत सोरेन का किया गया वादा युवाओं के लिए अब तक पूरी नहीं हो सकी है. ये बातें मंगलवार को विरोधी दल के मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान
बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड के युवा वर्तमान हेमंत सोरेन के खिलाफ आवाज उठाने को मजबूर हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के समर्थन में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है, जिसमें एक लाख से अधिक युवा पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में काफी आक्रोश है. उन्हें इस सरकार से सिर्फ और सिफ धोखा मिला है. युवाओं के साथ महिलाओं, किसानों, आमजनता से भी इन्होंने कई वादे किए, जो हेमंत की सरकार पूरा करने में नाकाम रही. इसके विरोध में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक युवाओं का विशाल जनाक्रोश रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव कर अपना रोष जाहिर करेंगे.