लोहरदगाःशहर के नगर भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल हुए. इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम किया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का संकल्प लिया गया.
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा
वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 52 विधानसभा सीटों पर आगे रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में 52 से ज्यादा सीटों में चुनाव में जीत दर्ज करेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. जहां पर थोड़ी बहुत कमी रह गई है, उसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी.
बोकारो विधायक ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान बोकारो विधायक ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में जल, जंगल, जमीन के नाम पर लूट हुई है जनता इसका जबाव देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है और अब भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता इस सरकार को बंगाल की खाड़ी में भेजने को लेकर बेताब है. जनता समय का इंतजार कर रही है.