उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टोन क्रशर में युवक की मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - DEAD BODY FOUND IN STONE CRUSHER

स्टोन क्रशर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुआवजा की मांग की है.

DEAD BODY FOUND IN STONE CRUSHER
स्टोन क्रशर में युवक की मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 3:06 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के पंडितपुरी गांव के 22 वर्षीय युवक जोनी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. जोनी की लाश स्टोन क्रशर के अंदर मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह स्टोन क्रशर में जोनी का शव मिला. परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. जिसकी गहनता से जांच की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही ग्रामीणों ने मृतक की मौत का मुआवजा परिजनों को देने की मांग की है. क्योंकि मृतक इकलौता अपने घर का पालन पोषण करने वाला था.

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से युवक जोनी बालाजी स्टोन क्रशर में कार्यरत था. जो की काफी व्यावहारिक था और किसी से किसी प्रकार का कोई मन मुटाव नहीं था.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आवाज बुलंद कर चक्का जाम किया जाएगा. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार भी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबुजुर्ग महिला का जंगल में मिला शत विक्षत शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details