झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के जंगल में अज्ञात शख्स की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - unknown body found in latehar - UNKNOWN BODY FOUND IN LATEHAR

Suicide in Latehar. लातेहार में एक शख्स का शव मिला है. लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना छिपादोहर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

body of unknown person was found in the forest of Latehar
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 9:31 AM IST

लातेहारः जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल सोमवार की शाम हेहेगड़ा के आसपास रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव जंगल में देखा. शव से काफी अधिक दुर्गंध आ रही थी. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव यहां पिछले तीन-चार दिन से लटका हुआ हो. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी धीरज कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे कब्जे में ले लिया.

घटनास्थल से कुछ दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद हुए हैं. हालांकि मृतक का कोई आईडी प्रूफ नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. आज शव का पोस्टमार्टम होगा.

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का होगा खुलासा

इधर इस संबंध में डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में कुएं से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

अंदर वृद्ध दंपती, बंद था घर का मुख्य द्वार, बाहर आ रही थी बदबू, पहुंची पुलिस तो फटी रह गई आंखें - Couple Dies In Giridih

लोहरदगा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Dead body found in Lohardaga

ABOUT THE AUTHOR

...view details