झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिछले पांच दिनों से लापता प्रिंसिपल का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका - BODY OF MISSING PRINCIPAL FOUND

दुमका में पिछले पांच दिनों से लापता सरकारी विद्यालय के प्रिंसिपल का शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया है.

Body of missing principal Found
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और आम लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 8:16 PM IST

दुमका: पिछले 06 जनवरी से लापता एक सरकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य का शव आज शाम पेड़ से लटकता बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

क्या है पूरा मामला

दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिधनी पहाड़ी गांव निवासी ब्रेन्तियूस हेम्ब्रम के लापता होने संबंधित एक आवेदन उनकी पत्नी पुष्पलता सोरेन ने पिछले सात जनवरी को दी थी. ब्रेन्तियूस हेम्ब्रम मसलिया प्रखंड के गोवासोल उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे. अपने आवेदन में ब्रेन्तियूस हेम्ब्रम की पत्नी पुष्पलता सोरेन ने लिखा था कि उनके पति से 06 जनवरी के शाम के वक्त बगल के बाज़ार जाने की बात कह निकले पर घर नहीं लौटे. हमने अपने सारे रिश्तेदार और परिचित के यहां पूछताछ की पर उनका कोई पता नहीं चला. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है इसलिए जल्द से जल्द मेरे पति को खोजा जाए.


शिक्षक का पेड़ से लटकता शव बरामद

मामला पुलिस के पास आने के बाद आज शनिवार की शाम यह पता चला कि उक्त लापता शिक्षक का शव उनके गांव गिधनी से करीब एक किलोमीटर दूर बागडुब्बी गांव के समीप बहने वाली छोटी नदी के किनारे एक पेड़ से लटका हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों को भी सूचना दी गई. उन्होंने पुलिस को बुलाया. दुमका के एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार और टाउन थाना प्रभारी अमित लकड़ा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तकनीकी शाखा के भी कर्मी पहुंच अपनी जांच में जुट गए.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को साफ तौर पर कहा कि हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है. उन्होंने गोवासोल उच्च विद्यालय जहां वे प्रभारी प्राचार्य थे, उसके ही लिपिक आनंद झा पर इसकी साजिश करने का आरोप लगाया. उन लोगों का कहना था कि जब से वे लापता हुए हैं तब से लिपिक आनंद झा की एक्टिविटी है उसे पता चल रहा है कि उन्होंने ही कुछ साजिश रची है. पुलिस से इस दिशा में जांच करने की मांग की.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

घटनास्थल पर पहुंचे दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने मामले की पुष्टी करते हुए कहा कि परिजनों से बातचीत की जा रही है और उनके द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

पत्नी और भाभी के प्रेमियों ने मिलकर ले ली व्यक्ति की जान, फिर शव को सड़क पर फेंका

रांची के एक होटल से मिला सिमडेगा के युवक का शव, उसी कमरे में ठहरी थी प्रेमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details