हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक होटल के कमरे से एक व्यक्ति का शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस प्रथम दृष्टया में घटना को आत्महत्या मान रही है. पुलिस का कहना है कि वो घटना की हर एंगल से जांच कर रहे हैं.
हल्द्वानी में होटल में मिला व्यक्ति का शव, कमरे से बदबू आने पर मचा हड़कंप - Person Dead body in hotel - PERSON DEAD BODY IN HOTEL
Person Dead Body Found In Hotel हल्द्वानी के एक होटल के कमरे में व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![हल्द्वानी में होटल में मिला व्यक्ति का शव, कमरे से बदबू आने पर मचा हड़कंप - Person Dead body in hotel Person Dead Body Found In haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-08-2024/1200-675-22139173-thumbnail-16x9-pic.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 6, 2024, 1:23 PM IST
बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति बनभूलपुरा क्षेत्र के एक होटल के में 6 दिन पहले ठहरने आया था. मृतक व्यक्ति की पहचान अल्मोड़ा के रहने वाले आनंद सिंह के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार आनंद सिंह 31 जुलाई को रेलवे बाजार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था, तीन दिन से उसका कमरा बंद था. लेकिन आज सुबह उसके कमरे से बदबू आने लगी, जिसके बाद होटल संचालकों ने सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि आनंद की मौत हो चुकी थी. हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. होटल में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी जुट गई.
पढ़ें-पत्नी के मायके जाने से पति ने की आत्महत्या, कुछ दिनों से अवसाद का था शिकार