खटीमा: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबौरा निवासी एक युवक बीते दिनों से घर से लापता था. वहीं लापता युवक का घर से चार सौ मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पेड़ से लटका मिला. युवक का शव मिलने से मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों से गांव के आम के बाग में शव लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा. पुलिस अनुसार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगी.
बीते दिनों से ग्राम सबौरा निवासी लापता प्रकाश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा गया. सबौरा गांव के पीछे आम के बाग में पेड़ पर एक युवक का शव लटके होने की सूचना स्थानीय लोगों ने झनकट पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने शव की पहचान सबौरा निवासी प्रकाश सिंह जिमिवाल (35) पुत्र जगदीश जिमिवाल निवासी सबौरा के रूप में की.