पलामू:जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा स्थित एक माइंस के पास चार दिनों से लापता एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. युवक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
30 जनवरी से था लापता:दरअसल, पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही का रहने वाला धीरज कुमार एक माइंस में काम करता था. वह पिछले 30 जनवरी को काम पर गया था, जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था. परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली. शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीण उस माइंस के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें दुर्गंध महसूस हुई. जिसके बाद उन्होंने आस-पास खोजबीन की. बाद में जब ग्रामीणों ने कुएं के अंदर देखा तो उन्हें किसी का शव दिखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी छतरपुर थाना को दी.
पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी पहचान धीरज कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक, धीरज अत्यधिक शराब भी पीता था. धीरज कुमार कुएं में कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है.