धौलपुर:कोलारी थाना क्षेत्र के अंडवापुरा गांव में शुक्रवार शाम को 23 जुलाई की रात को घर से लापता हुए किशोर की लाश कुएं से बरामद हुई. सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हुए, जिन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कुएं से बाहर निकलवाया और फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही एफएसएल टीम को भरतपुर से बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए.
सीओ आनंद राव ने बताया कि 15 वर्षीय करण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह कुशवाहा निवासी अंडवापुरा 23 जुलाई की रात को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजन किशोर को आसपास के गांव व रिश्तेदारों के यहां तलाशे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. वहीं, शुक्रवार शाम को गांव के बाहर एक कुएं से किशोर की डेड बॉडी बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें -धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur
घटना से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर सीओ आनंद राव और थाना प्रभारी भंवर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. भरतपुर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. उसके बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू किया जाएगा. घटना को लेकर सीओ आनंद राव ने बताया कि चार दिन पहले कक्षा दसवीं का छात्र करण सिंह लापता हो गया था. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध है. किशोर की हत्या हुई है या अन्य मामला है. इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप :उधर, मामले में पिता राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने पुत्र करण सिंह की हत्या का आरोप गांव के ही नामजद आरोपियों पर लगाया है. पिता का आरोप है कि चार दिन पहले करण द्वारा स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद छात्रा के परिजन घर पर धमकी देने आए थे. देख लेने की धमकी देकर छात्र के परिजन चले गए थे. उसके बाद छात्र करण सिंह 23 जुलाई की रात को अचानक लापता हो गया था, जिसकी लाश शुक्रवार शाम को मिली है.
दुर्गंध आने पर डेड बॉडी का लगा सुराग :कुएं में पड़ी डेड बॉडी पूरी तरह से गल चुकी है. शुक्रवार शाम को किसान खेतों पर काम करने जा रहे थे. तभी कुएं से दुर्गंध आने पर डेड बॉडी का पता चला है.