लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का शव कुएं से सोमवार को बरामद किया गया. लड़की पिछले चार दिनों से घर से लापता थी. परिजनों का आरोप है कि लड़की की हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम किया. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया है.
दरअसल सोमवार को कुछ लोगों ने चंदवा के एक कुएं में एक शव को डूबा हुआ देखा. लोगों ने हल्ला मचाया तो वहां भारी भीड़ लग गई और भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. बाद में शव की पहचान भी की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक लड़की के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए.
परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की चार दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी. इस मामले को लेकर गत 29 नवंबर को थाने में आवेदन भी दिया गया था और कुछ लोगों पर संदेह भी जताया गया था. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लड़की के परिजनों के साथ सड़क जाम किया. परिजनों का कहना था कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और घटना में जो भी दोषी हो उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जाए. ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस का प्रति भी देखा जा रहा है.
हालांकि डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे, परंतु ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सड़क जाम कर रहे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे. बाद में डीएसपी अरविंद कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.