झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की का कुएं में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 4 दिन से थी लापता

लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की लाश मिली है. वो चार दिनों से घर से लापता थी.

BODY OF A MINOR GIRL WAS RECOVERED
नाबालिग लड़की का शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का शव कुएं से सोमवार को बरामद किया गया. लड़की पिछले चार दिनों से घर से लापता थी. परिजनों का आरोप है कि लड़की की हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंका गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम किया. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया है.

दरअसल सोमवार को कुछ लोगों ने चंदवा के एक कुएं में एक शव को डूबा हुआ देखा. लोगों ने हल्ला मचाया तो वहां भारी भीड़ लग गई और भारी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. बाद में शव की पहचान भी की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक लड़की के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की चार दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी. इस मामले को लेकर गत 29 नवंबर को थाने में आवेदन भी दिया गया था और कुछ लोगों पर संदेह भी जताया गया था. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लड़की के परिजनों के साथ सड़क जाम किया. परिजनों का कहना था कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और घटना में जो भी दोषी हो उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी की जाए. ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस का प्रति भी देखा जा रहा है.

हालांकि डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे, परंतु ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सड़क जाम कर रहे लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे. बाद में डीएसपी अरविंद कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

डीएसपी ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

ये खबर भी पढ़ें :

पलामू में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटा

लाइव मैच में चौका लगाने के बाद बल्लेबाज की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

घर के बाहर सोए व्यक्ति की गला काट कर हत्या, बिजली कटने के बाद सोया था बाहर -murder in palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details