गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी की झाड़ियों में एक नाबालिग का शव पड़ा मिला है. परिजनों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है.
गुरुग्राम में शव मिलने से सनसनी :गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी में झाड़ियों के पास खाली जगह में नाबालिग का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान सरस्वती एंक्लेव निवासी 17 वर्षीय दीक्षित के रूप में हुई है.
हत्या की आशंका :वहीं मृतक के परिजनों की माने तो मंगलवार से मृतक घर पर नहीं आया था, जिसकी शिकायत उन्होंने गुरुग्राम पुलिस को दी थी और पुलिस ने गुमशुदा का मुकदमा भी दर्ज किया था. परिजनों ने शक जताया है कि नाबालिग की हत्या की गई है क्योंकि मृतक के शरीर और सिर पर चोट के निशान भी हैं. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर शराब और पीने के पानी की बोतल भी बरामद हुई है. बहरहाल देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ तथ्य सामने आते हैं.