झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

22 दिनों के बाद अपहृत नाबालिग का शव बरामद! लोगों ने किया हंगामा - MURDER IN PALAMU

पलामू में 22 दिनों के बाद एक अपहृत बच्चे का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

MURDER IN PALAMU
नावाजयपुर थाना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 9:51 PM IST

पलामू:अपहरण के 22 दिनों के बाद एक नाबालिग का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद किया गया है. नाबालिग की पहचान उसके कपड़ों से हुई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया.

दरअसल पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के महूलिया 14 वर्षीय हर्ष कुमार 27 जनवरी को शाम पांच बजे के करीब घर से बाहर निकाला था. उसके बाद लापता हो गया था. परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी नावाजयपुर थाना को दी थी. पुलिस अपने स्तर से खोजबीन कर रही थी. इसी क्रम में बुधवार को एक महिला महुलिया के इलाके में हदहदवा पहाड़ के इलाके में गई हुई थी. इसी क्रम में उसने देखा कि एक बच्चे का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. महिला ने शोर मचा का स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया इसके बाद नाबालिग की पहचान हुई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राजेश यादव एवं थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहां की घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने नावाजयपुर रोड को जाम कर दिया और हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों का हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया. मौके से पुलिस को एक टांगी भी मिली है. शव के धड़ से कमर का हिस्सा गायब है. नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया कि अपहरण के बाद हत्या का मामला है पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details