रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोर का शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने से आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि किशोर के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.
लापता किशोर का शव मिला: कार्तिक नाम का किशोर पिछले 9 फरवरी से घर से लापता था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस समय से किशोर को सकुशल ढूंढ नहीं सकी. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
19 फरवरी से लापता था कार्तिक: बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुब्बनपुर गांव निवासी सरदार सिंह का 13 साल का बेटा कार्तिक बीती 19 फरवरी को घर से निकला था. उसके बाद से कार्तिक वापस घर नहीं लौटा था. उसी दिन से कार्तिक का परिवार और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे. भगवानपुर पुलिस को कार्तिक के लापता होने की तहरीर भी दी गई थी. पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कार्तिक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
खेत में मिला कार्तिक का शव: रविवार देर शाम के समय एक खेत के पास से किसी ग्रामीण को दुर्गंध आई. इसके बाद ग्रामीण ने खेत में जाकर देखा तो वहां कार्तिक का शव पड़ा हुआ था. कार्तिक का शव खेत में पड़ा हुआ देख ग्रामीण घबरा गया. उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. किशोर के परिजनों ने शव की पहचान कार्तिक के रूप में की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. कार्तिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस को हत्या का शक: भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शव को देखने से मामला हत्या का लग रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. मामले में जांच की जा रही है. साथ ही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने महिला का शव किया बरामद, दरोगा ने दोस्तों के साथ मिलकर 20 लाख के लिए की थी मां बेटे की हत्या