जींद: जिले के ईगराह गांव निवासी 54 वर्षीय बीएसएफ के हवलदार दयानंद का उनके पैतृक गांव में रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. 20 सितंबर को बीएसएफ की एक गाड़ी जम्मू में असंतुलित होकर घाटी में गिर गई थी. इसमें सेना के चार जवान बलिदान हो गए थे. बलिदान होने वालों में दयानंद भी शामिल थे. रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे. हिसार सेना मुख्यालय से आई टीम ने अंतिम सलामी दी. छह साल बाद दयानंद सेवानिवृत्त होने वाले थे.
बलिदानी दयानंद के भाई बंसी रेढू ने बताया कि दयानंद 23 अगस्त को ही छुट्टी काट कर ड्यूटी पर गए थे. उनकी ड्यूटी राजस्थान के बीकानेर में थी. वह इस समय चुनाव होने के कारण जम्मू में चुनाव ड्यूटी पर थे. गश्त के दौरान उनकी गाड़ी असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. रविवार सुबह उनकाा पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा. लोगों ने भारत माता के जयकारे और दयानंद अमर रहे के नारे लगाए.