रांची:राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग में स्थित ब्लू पौंड से मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पायल सिंह के रूप में हुई है. हटिया सिंह मोड़ विकास नगर रोड नंबर की रहने वाली पायल ब्रिजफोर्ड स्कूल में कार्यरत थी. इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही गई.
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे पायल सिंह अपने घर से निकली थी. रास्ते में उसने कई लोगों से ब्लू पौंड का पता भी पूछा था. इसके बाद वह पौंड पहुंची, बताया जा रहा है कि किसी से उसने फोन पर बात की जिसके बाद वह पौंड में छलांग लगा दी. हालांकि आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना के एसआई फोगलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम घटनास्थल से कुछ कागजात बरामद किए हैं. जिससे पायल के बारे में जानकारी मिली.
स्कूल जाने की बाद कह घर से निकली थी