झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कब्र से निकाली गई लाश, दहेज के लिए हत्या का आरोप, पुलिस कर रही कार्रवाई - MURDER FOR DOWRY

गढ़वा में दहेज हत्या के आरोप में मृतका के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

murder for dowry
गढ़वा सदर थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2025, 6:57 PM IST

गढ़वा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द गांव निवासी शाहनवाज अंसारी की पत्नी शबनम खातून की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. ससुराल वालों द्वारा सर्पदंश से शबनम की मौत को मृतका की मां ने नकार दिया है. वहीं उन्होंने ससुरालवों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गढ़वा के आदेश पर पुलिस अब शबनम खातून के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मौत के कारणों का खुलासा करने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी इकबाल अंसारी व मेहरून खातून की पुत्री शबनम की शादी गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द निवासी शफीक अंसारी व तस्लीमा बीबी के पुत्र शाहनवाज अंसारी के साथ 24 मार्च 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. मृतका की मां के अनुसार शादी के बाद से ही शबनम को उसके ससुराल वालों द्वारा लगातार मायके से दहेज में पांच लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस दौरान उसे समझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन प्रताड़ना जारी रही. दो माह पूर्व शबनम ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल के लोग उसे बेटी पैदा होने का ताना मारने लगे.

परिजनों का बयान (Etv Bharat)

बताया गया कि 19 फरवरी 2025 को शबनम की हत्या कर दी गई और उसके माता-पिता को बताया गया कि सांप के काटने से उसकी मौत हो गई. जब उसके माता-पिता संग्रहे खुर्द गांव पहुंचे तो शबनम के शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था. उसके माता-पिता ने शव को दफनाने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

मृतका की मां के अनुसार मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतका की मां ने अपनी बेटी के पति, ससुर, सास और ननद पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए जल्दबाजी में शव को दफनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद गढ़वा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन देकर कब्र खोदकर शव निकालने और पोस्टमार्टम कराने का आदेश प्राप्त किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले पर एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों ने थाने में मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया था, जिसके आलोक में न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी की निगरानी में शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

हत्या के बाद ससुराल वालों को दी पत्नी के लापता होने की सूचना, 28 दिन बाद मिला शव, पति समेत चार लोग गिरफ्तार

दहेज के लिए सास की प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाई नवविवाहिता, मौत को गले लगाया

दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता! डोभा से शव बरामद, शरीर पर कई जगह जले के निशान, गायब है एक आंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details