इटावा(कोटा): इटावा थाना क्षेत्र के मरझा गांव के पास पार्वती नदी में बीती शाम को एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला. मृतक की पहचान बारां के नयापुरा निवासी शाकिर सुरमा के रूप में हुई है. उसका कुछ दिन पहले अपहरण हो गया था. वह आदतन अपराधी था.
इटावा के डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि गुरुवार शाम को पार्वती नदी में युवक के शरीर का आधा हिस्सा मिला था. इसकी पहचान को लेकर प्रयास किए जा रहे थे. इस शव को इटावा के अस्पताल में रखवाया गया था. इसकी पहचान बारां से आए परिजनों ने कपड़ों और उसकी चोट के निशान के आधार पर की. बाद में बारां थाने के जांच अधिकारी एएसआई धनराज सिंह भी इटावा पहुंचे.
पढ़ें:झरने पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, तीन घंटे बाद मिला शव
बारां से अपहृत हुआ था युवक:जोशी ने बताया कि मृतक शाकिर सूरमा के मामले में बारां के कोतवाली थाने में गत 18 अगस्त को 3 युवकों के विरुद्ध नामजद अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसको बारां की कोतवाली थाना पुलिस तलाश कर रही थी. मृतक के पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि बारां के ईलू,अमजद और बिट्टू मंसूरी उसके पुत्र को एक सफेद गाड़ी में अपहरण कर ले गए थे. अब उसका शव ही मिला है. बारां कोतवाली थाने के एएसआई धनराज सिंह ने बताया कि मृतक बारां का आदतन अपराधी था. एक मामले में फरार चल रहा था. उसे सरेंडर करने के लिए उसके परिजनों ने बुलाया था. इसके बाद उसका अपहरण हो गया. मृतक के शव का इटावा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. अपहरण कर्ताओं की तलाश जारी है.