डूंगरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव में सड़क किनारे पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान देवलखास निवासी शंकर पटेल के रूप में गई गई है. शंकर 6 माह पहले मजदूरी के लिए अहमदाबाद गया था. वहीं उसके बाद से घर नहीं लौटा था. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया कि देवलखास निवासी हेमंत पटेल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया की उसका बड़ा भाई शंकर पटेल करीब 6 माह पहले मजदूरी के लिए गुजरात के अहमदाबाद गया था. उसके बाद से ना तो उससे फोन से बात हुई थी और ना ही वह घर आया. आज फोन के जरिये दोस्त से सूचना मिली की शंकर का शव घुघरा गांव के पास पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है.