जींद: सफीदों के बीचो बीच बह रही हांसी ब्रांच नहर में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय बच्चे की लाश बहती हुई मिली. किसी ने बच्चे की लाश नहर में बहती देखी तो उसने सिटी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया. बच्चे का शव पूरी तरह से फूलकर गल चुका था. मृत्तक बच्चे की पहचान मनीष (14) निवासी रेर कलां (पानीपत) के रूप में हुई है. मामले की सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने नागरिक अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
जींद में हांसी ब्रांच नहर से मिला 14 साल के बच्चे का शव, 12 जून से था लापता - Child Body Found in Hansi Canal - CHILD BODY FOUND IN HANSI CANAL
Child Body Found in Hansi Canal: जींद में हांसी ब्रांच नहर से एक 14 साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे का नाम मनीष बताया जा रहा है को 12 जून से लापता था. अपने दोस्तों के साथ गांव रेर कलां की नहर के पास वो खेलने गया था.
Published : Jun 14, 2024, 9:28 PM IST
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हांसी ब्रांच नहर के अंदर एक लाश तैरती हुई दिखाई दी. उसने इसकी सूचना लोगों ने सफीदों पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकलवाया. उसे शिनाख्त के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया. नहर से निकाले गए बच्चे की शव की फोटो वायरल हुई तो परिजनों को इस बाबत सूचना मिली. रेर कलां गांव से तत्काल परिजन और काफी तादाद में ग्रामीण नागरिक अस्पताल में पहुंचे.
अस्पताल पहुंचकर मृतक मनीष के पिता शीतल प्रसाद ने शव की शिनाख्त कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया. अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते पिता शीतल प्रसाद ने बताया कि मनीष 12 जून को गांव के बच्चों के साथ नहर के पास खेलने के लिए गया था. वहां खेलते-खेलते पैर फिसलकर वो नहर में गिर गया. ग्रामीणों ने नहर में मनीष को काफी तलाश किया लेकिन पानी अधिक होने के कारण वो नहीं मिला. उसके बाद गोताखोरों को भी बुलाया गया था. काफी मेहनत के बाद भी बच्चे को खोजा नहीं जा सका. मृतक मनीष के पिता शीतलप्रसाद 35 साल पहले वृंदावन से गांव रेर कलां में आये थे.