उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार ने ठोकी ताल, निर्दलीय लड़ेगे चुनाव, शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 9:26 PM IST

Bobby Panwar Jan Ashirwad Yatra,Bobby Panwar Tehri Lok Sabha seat उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय ताल ठोक चुके हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बॉबी ने जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर दी है. आज उनकी जन आशीर्वाद यात्रा बड़कोट पहुंची.

Etv Bharat
टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार ने ठोकी ताल

टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार ने ठोकी ताल

उत्तरकाशी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार की जन आशीर्वाद यात्रा का बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर फ़ूल मालाओं के उनका स्वागत किया गया. बाॅबी पंवार ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्य चौराहे पर जन सभा को संबोधित किया.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार ने कहा बेरोजगार संघ सड़कों पर उतर कर नकल विरोधी कानून लागू करने के सरकार को मजबूर कर सकता है तो भू कानून,मूल निवास कानून आदि क्यों नहीं ला सकता है लेकिन इसके लिए हमें आंदोलन का दायरा बढ़ाना होगा. इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने टिहरी लोकसभा से जनता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर वीर तिलाड़ी शहीदों को नमन किया. बाॅबी पंवार ने कहा जनता के आशीर्वाद से संविधान का पालन करते हुए हमें अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का दायरा बढ़ाते हुए आगे बढ़ कर मांग मनवा सकते हैं.

उन्होंने पुरोला में भी जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाया. टिहरी संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक रहे उत्तराखंड बेरोजगार संगठन अध्यक्ष रहे बॉबी पंवार ने मोरी, सांकरी, सौड, नैटवाड़, गड्डूगाड़ सहित पुरोला के पोरा, गुंदियाट गांव, कंडियाल गांव मठ, बसंतनगर, धामपुर सहित कोटी, मुख्य बाजार पुरोला, हुडोली, चंदेली आदि कस्बों से होते हुए अभियान रथ एवं युवाओं की फौज के साथ जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाया. 'सबको देखा बार बार बॉबी पंवार अबकी बार', युवाओं के दिल की पुकार सांसद बनें बॉबी पंवार, नारों गानों के साथ युवा खासे उत्साहित दिखे. बॉबी पंवार ने लोगों का आशीर्वाद लेते हुए लोक सभा चुनाव में जीत के लिए समर्थन मांगा. बॉबी पंवार ने कहा राजाओं को लोकतंत्र में सांसद बनाना जनता के साथ धोखा है. उन्होंने कहा सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा, कांग्रेस मौन है.

ये भी पढ़ेंः

  1. दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
  2. लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
  3. बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
  4. उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
  5. भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
Last Updated : Mar 11, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details