उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; गंगा पार करते समय पलटी नाव, जल पुलिस ने बचाई पांच लोगों की जान - MAHA KUMBH MELA 2025

नाविक अपने परिवार के साथ छतनाग घाट जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नाव गंगा में पलटी, पुलिस की सतर्कता से बची सभी की जान

पुलिस और नाविक का परिवार.
पुलिस और नाविक का परिवार. (Photo Credit; Maha kumbh mela police)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 10:40 PM IST

प्रयागराजःमहाकुम्भ मेला में तैनात बाढ़ राहत दल और जल पुलिस की तेजी से एक परिवार की खुशियां गम में बदलने से बच गयी. गंगा नदी पार करते समय नदी में नाव का संतुलन बिगड़कर पलट गयी. जिससे उसमें सवार तीन महिला और दो बच्चे डूबने लगे. इस दौरान नदी में गश्त कर रहे जल पुलिस और बाढ़ राहत दल की टीम ने सभी को सकुशल बचा लिया.

डीआईजी कुंम्भ मेला वैभव कृष्ण के मुताबिक, नाविक राकेश निषाद गुरुवार की शाम को अपनी नाव से परिवार की दो महिलाओं के साथ तीन बच्चों को लेकर अरैल घाट से छतनाग घाट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर बीच गंगा में पलट गयी. जिसके बाद हल्ला सुनकर मोटर बोट पर तैनात 12वीं वाहिनी पीएसी बी दल के जवान मौके पर पहुंचे और सभी को सकुशल बाहर निकाल कर जिंदा बचाया. नदी में डूब रहे नाविकों के परिवार वालों को जिंदा बचाने के बाद उन्हें मोटर बोट से नदी किनारे लाया गया और सभी को मेला क्षेत्र में बने सोमेश्वर अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार घर भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी कुंम्भ मेला वैभव कृष्ण जवानों की सराहना करते हुए उन्हें 15 हजार रुपये का नगद इनाम प्रदान किया. नाविक राकेश निषाद पूरी पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनका परिवार बर्बाद होने से पुलिस ने बचा लिया. थोड़ी सी भी देर जाती तो उनके परिवार के पांच लोग मौत के मुंह में जा सकते थे.

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान कराने के लिए मेला पुलिस और बाढ़ राहत की टीम के जवान नदी और घाटों पर लगातार गश्त करते हुए कड़ी निगरानी करते रहते हैं. गंगा यमुना के साथ ही संगम क्षेत्र में ये टीमें मोटर बोट के साथ ही हाथ वाली नावों पर भी तैनात रहकर स्नान करने वालों से लेकर नाव से आने जाने वालों तक पर निगाह रखते हैं.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ 2025; आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने मेला क्षेत्र में किया प्रवेश, निकली भव्य शोभायात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details