कटिहार: बिहार के कटिहार में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. 4 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके की है. गंगा नदी में नाव पलट गयी.
सुबह-सुबह कटिहार में नाव पलटी: घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन पहुंची है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह में सभी लोग नाव पर सवार होकर खेत खलियान की ओर फसलों की देखभाल और खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर गंगानदी में नाव पलट गयी.
नाव पर 17 लोग सवार: हादसे की एक बड़ी वजह नाव की क्षमता कम होना बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार इसे नाव नहीं बल्कि एक डेंगी(छोटी नाव) कहा जाता है. ओवरलोडिंग होने की वजह से डगमगा कर नदी में पलट गयी. नाव पर करीब 17 लोग सवार थे जिसमें तीन की मौत हो गयी. चार लोगों को ज्यादा पानी पी लेने की वजह से बेदम हालात में स्थानीय अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं. लापता दस लोगों की खोजबीन की जा रही हैं.