बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बड़ा नाव हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 10 लोग लापता - KATIHAR BOAT CAPSIZED

कटिहार में बड़ा नाव हादसा हो गया है. इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना में 10 लोग लापता हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 12:12 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 1:03 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है. 4 लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा इलाके की है. गंगा नदी में नाव पलट गयी.

सुबह-सुबह कटिहार में नाव पलटी: घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन पहुंची है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह में सभी लोग नाव पर सवार होकर खेत खलियान की ओर फसलों की देखभाल और खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर गंगानदी में नाव पलट गयी.

कटिहार गंगा घाट पर लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

नाव पर 17 लोग सवार: हादसे की एक बड़ी वजह नाव की क्षमता कम होना बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार इसे नाव नहीं बल्कि एक डेंगी(छोटी नाव) कहा जाता है. ओवरलोडिंग होने की वजह से डगमगा कर नदी में पलट गयी. नाव पर करीब 17 लोग सवार थे जिसमें तीन की मौत हो गयी. चार लोगों को ज्यादा पानी पी लेने की वजह से बेदम हालात में स्थानीय अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं. लापता दस लोगों की खोजबीन की जा रही हैं.

कटिहार गंगा नदी में नाव हादसा (ETV Bharat)

छानबीन में जुटी पुलिस: घटना को लेकर कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय थाना को भेजा गया है. जो मृतकों के शव बरामद हुए हैं उसकी शिनाख्त की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही हैं.

"घटना की जानकारी मिली है. स्थानीय पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है. जो शव बरामद बहु हैं उसकी पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है."-वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 19, 2025, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details