भरतपुर : जिले के बयाना कस्बे में रविवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्याम सरोवर कॉलोनी के मुख्य गेट पर दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि बात हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गई. एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी, जबकि दूसरे पक्ष ने लाठियों से हमला किया. झगड़े के दौरान एक मोटर गैराज को आग के हवाले कर दिया गया और दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.
एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि भाग्यसिंह सूपा और समंदर गुर्जर के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया है. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन चले हुए राउंड बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही विवादित जमीन की प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पैमाइश की गई थी. इसके बावजूद विवाद का समाधान नहीं हो सका और रविवार को यह संघर्ष में तब्दील हो गया.