छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में फिर खूनी खेल, हिंदू संगम कार्यक्रम में युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला

कवर्धा में हिंदू संगम कार्यक्रम के मंच पर चाकूबाजी हुई है. कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. Kawardha Crime News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 7:53 AM IST

Bloody clash in Kawardha
कवर्धा में हिंदू संगम कार्यक्रम

कवर्धा:कबीरधाम जिले में हिन्दू संगम कार्यक्रम में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. कार्यक्रम के दौरान तीन बदमाश मंच पर चढ़ गए और दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवक गंभीर रूप से घायल है.

हिंदू संगम कार्यक्रम में खूनी खेल: कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बांधाटोला में 6 से 9 फरवरी तक हिन्दू संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हर साल ये कार्यक्रम होता है जहां प्रदेश भर से लोग आते हैं. कार्यक्रम के पहले ही दिन रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान तीन युवक मंच पर आए और युवकों से विवाद करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोग और ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने विवाद शांत कराने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने पुलिस के सामने ही चाकू निकालकर दो युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक के सिर में चोट आई है दूसरे युवक की पीठ और हाथ में चाकू लगा है.

हिरासत में तीनों आरोपी: घटना के बाद कार्यक्रम अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत हमलावर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. घायलों को इलाज के लिए बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना के बाद कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया है. आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है. तीनों बदमाश बोड़ला के ही रहने वाले हैं. आरोपियों ने मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. आगे की जांच जारी है.

बीजापुर में मुखबिर बताकर नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट
सिर्फ एक क्लिक में सीजी न्यूज...छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, महतारी वंदन योजना का उत्साह, भिलाई में कोरोना से मौत



ABOUT THE AUTHOR

...view details