राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन पर अलवर में होगा रक्तदान शिविर, सभी जिलों में होंगे सेवा से जुड़े कार्यक्रम - TIKARAM JULLY

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के 44वें जन्मदिन पर समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से होंगे कई आयोजन.

Etv Bharat
जूली के जन्मदिन पर अलवर में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 1:52 PM IST

जयपुर :राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर शनिवार को अलवर सहित प्रदेशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. पार्टी कार्यकर्ता और जूली के समर्थक रक्तदान शिविर सहित कई अन्य आयोजन करेंगे. अलवर में जहां रक्तदान शिविर को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न सेवा कार्यों के साथ टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार वे अपना 44वां जन्मदिन शनिवार को अलवर में कार्यकर्ताओं के बीच मनाएंगे. इस मौके पर अलवर के जय कृष्ण क्लब में मुख्य कार्यक्रम होगा. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा. उनके समर्थक रक्तदान शिविर को भव्य बनाने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें -टीकाराम जूली बोले- ERCP को दिया जाए राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा, एमओयू को सार्वजनिक करें सीएम

प्रदेशभर में होंगे सेवा से जुड़े आयोजन :टीकाराम जूली के जन्मदिन पर प्रदेशभर में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा से जुड़े आयोजन किए जाएंगे. कई जगह उनके समर्थक गोशालाओं में जाकर गोसेवा करेंगे. जबकि अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण जैसे सेवा कार्य भी किए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी चिकित्सा जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र और कम्बल भी वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details