कोटा: देश में लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है. इसी क्रम में जम्मूतवी स्टेशन पर भी पुनर्विकास कार्य के लिए जम्मूतवी यार्ड में 8 से 14 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया है. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि जम्मू स्टेशन पर काम के चलते कोटा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के लिए चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ट्रेन नंबर 20985 कोटा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 8 जनवरी को कोटा से जाते समय रद्द रहेगी. इसी तरह से 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) कोटा एक्सप्रेस 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रदद् रहेगी. इसी तरह से ट्रेन नंबर 19803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 11 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन कोटा से ही रद्द रहेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 19804 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कोटा एक्सप्रेस 12 जनवरी को निरस्त रहेगी.