खैरथ. अलवर के खैरथल कस्बे में शुक्रवार की रात को घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. साथ ही आग ने घर में रखे पटाखों को भी अपने आगोश में ले लिया, उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते तेज धमाके के बाद लोग सकते में आ गए. जिस जगह पर ये हादसा हुआ वो मकान पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए खैरथल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
हादसे की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, साथ ही लोगों भीड़ भी जमा हो गई. खैरथल पुलिस थाने से जाप्ता मौके के लिए रवाना हो गया. खैरथल थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के करीब की है. फोन के जरिए सूचना मिली की कस्बे में एक मकान में आग लगी है. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. जांच में सामने आया की घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. वहीं, घर के अंदर पटाखे भी रखे हुए थे.