उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, रंगदारी मांगने का आरोप - Blackmailing case in Kanpur - BLACKMAILING CASE IN KANPUR

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बनने वाले दगाबाज और धोखेबाज (Blackmailing Case in Kanpur) साबित हो रहे हैं. कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र की एक युवती अपने इंस्टाग्राम दोस्त की हरकतों से आजिज होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. देखें पूरी खबर...

कानपुर क्राइम.
कानपुर क्राइम. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 10:01 AM IST

कानपुर :यूपी के कानपुर में युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर रंगादारी मांगने का मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि युवक ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर दोस्ती की और फिर वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया. अब वही युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है. कल्याणपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


पुलिस के अनुसार वर्ष 2022 अक्टूबर में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती अमन नाम के युवक से हुई थी. बातचीत के दौरान एक दूसरे से नंबर भी शेयर कर लिया था. इसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी थी. युवती का आरोप है कि वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अमन ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे 2024 अप्रैल के महीने में किसी युवती की मदद से मिलने के लिए बुलाया. युवती उसे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक होटल के कमरे में पहुंची, जहां पर अमर पहले से ही मौजूद था.

युवती के जाने के बाद होटल के कमरे में अमन ने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी ने कहा उसका नाम अमन नहीं बल्कि दानिश है. इस दौरान युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली. इसके बाद से आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. कल्याणपुर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ब्लैकमेल कर रंगदारी मामले में पुलिस की विवेचना से परेशान महिला चिकित्सक, बोली- आज कमिश्नर से मिलूंगी

यह भी पढ़ें : बरेली में महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज

Last Updated : Jun 10, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details