झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवा संवाद के जरिए युवाओं को साधने में जुटी बीजेपी, बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के कामों का दिया हवाला - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

BJP's youth dialogue program. आम चुनाव के दरमियान सबकी नजर युवा मतदाता पर है. शायद यही वजह है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के द्वारा युवा वोटरों को साधने की तैयारी शुरू कर दी गई है इसी उद्देश्य के साथ मंगलवार 9 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा युवा संवाद का आयोजन किया गया.

BJP's youth dialogue program
BJP's youth dialogue program

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 8:13 PM IST

रांची:राजधानी रांची के मोरहाबादी में बीजेपी की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रचुर संसाधनों के बावजूद बीते 70 सालों में यूपीए सरकार ने जो नहीं किया उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने महज 10 सालों में पूरा किया है. नरेंद्र मोदी ने सिर्फ घोषणाएं और संकल्प पत्र जारी नहीं किया है बल्कि उसे धरातल पर उतारने का भी काम किया है.

विपक्ष के द्वारा रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश पर पलटवार करते हुए बाबूलाल मराठी ने कहा कि युवाओं के लिए जो रोजगार के अवसर मोदी सरकार ने सृजित किए हैं, वह काबिले तारीफ है. वर्तमान समय में उद्यमिता को बढ़ावा देने से कुशल और प्रशिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी की स्थिति नहीं है. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना सहित कई योजनाएं लाई हैं जिसका परिणाम है कि देश में उद्यमी युवा की संख्या बढ़ी है.

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पीएम मोदी का रहा है फोकस- संजय सेठ

इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की भी सुनती है और उनसे कॉन्सेप्ट लेकर योजनाओं का निर्माण करती है. पीएम मोदी का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर रहा है सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि पूरे देश में तेजी से विकास हुआ है चाहे बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो या फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सड़कों से शहरों और नगरों को जोड़ने की पीएम मोदी की कोशिश आज रंग ला रही है. फ्लाईओवर और ओवरब्रिज का निर्माण रांची सहित देश के विभिन्न शहरों में तेजी से हुआ है. यही वजह है कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत ने सात विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं और अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर जगह बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details