राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची जोधपुर, मुंडारा जाकर जताएंगी शोक - VASUNDHARA RAJE

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

वसुंधरा राजे का स्वागत
वसुंधरा राजे का स्वागत (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 10:21 AM IST

जोधपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वसुंधरा राजे एयरपोर्ट से सीधे अराबा रवाना हुईं, जहां वह उमेद सिंह अराबा के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. इसके बाद वह मुंडारा गांव जाएंगी, जहां प्रदेश सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगी.

शाम को वसुंधरा राजे जोधपुर लौटेंगी और रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी. सोमवार को वसुंधरा राजे पूर्व विधायक मोहन मेघवाल के निधन पर भी परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. वसुंधरा राजे के जोधपुर पहुंचने पर विधायक अतुल भंसाली, अर्जुनलाल गर्ग, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राजको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य भाजपा नेता एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. जोधपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

जोधपुर पहुंचने पर वसुंधरा राजे का स्वागत (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

इसे भी पढ़ें : दिवंगत प्रद्युम्न शर्मा के परिजनों से मिले सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, जताया शोक

वसुंधरा राजे ने जयपुर में हुई हालिया त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वह जल्द ही पीड़ितों से मिलेंगी. उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे का जोधपुर दौरा पहले 18 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ कारणों से वह कार्यक्रम निरस्त हो गया था. उसी कार्यक्रम के तहत वह अब रविवार को दिल्ली से जोधपुर पहुंचीं हैं.

इसे भी पढ़ें : राइजिंग राजस्थान समिट : वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details