राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, मांफी मांगने की कही बात - Protest against Hemaram Chaudhary - PROTEST AGAINST HEMARAM CHAUDHARY

भाजपा संगठन ने रविवार को जैसलमेर में राजस्थान के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने चौधरी के सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही.

Protest against Hemaram Chaudhary
हेमाराम चौधरी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:27 PM IST

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. शहर के हनुमान सर्किल पर भाजपा संगठन ने राजस्थान के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ आए उनके बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमाराम चौधरी से माफी मांगने की बात कही है. दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के बनाए 17 नए जिलों व 3 संभागों के गठन को लेकर वर्तमान भाजपा सरकार ने रिव्यू के आदेश दिए हैं. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी का सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान सामने आया था. जिसके बाद हेमाराम के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने यह बयान दो दिन पहले अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान दिया था. नवनिर्वाचित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम में वे भी जैसलमेर साथ आए थे. इस दौरान उन्होंने जिलों के व संभागों के बीजेपी द्वारा रिव्यू करने के सवाल पर एक बयान दिया था. जिसको लेकर आज भाजपा संगठन ने हनुमान सर्किल पर गांधी दर्शन के आगे विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें:नए जिलों और संभागों का रिव्यू: पूर्व मंत्री हेमाराम के विवादित बयान पर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने दी नसीहत - Sumit Godara hits back at Hemaram

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान का बेटा सीएम बन गया है. जिससे अब किसानों के ठेकेदार नेताओं के पेट में मरोड़े आने शुरू हो गए हैं. जैसलमेर में आकर इस तरीके के बयान से जैसलमेर बाड़मेर की अपणायत खत्म हो रही है. साथ ही हेमाराम चौधरी की इस अमर्यादित भाषा से भाजपा को ठेस लगी है. यदि समय रहते उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो हेमाराम चौधरी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, जिला मंत्री कवराजसिंह चौहान, सुशील व्यास, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, महेंद्र तंवर, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details