जैसलमेर. शहर के हनुमान सर्किल पर भाजपा संगठन ने राजस्थान के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ आए उनके बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमाराम चौधरी से माफी मांगने की बात कही है. दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के बनाए 17 नए जिलों व 3 संभागों के गठन को लेकर वर्तमान भाजपा सरकार ने रिव्यू के आदेश दिए हैं. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी का सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान सामने आया था. जिसके बाद हेमाराम के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.
कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने यह बयान दो दिन पहले अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान दिया था. नवनिर्वाचित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम में वे भी जैसलमेर साथ आए थे. इस दौरान उन्होंने जिलों के व संभागों के बीजेपी द्वारा रिव्यू करने के सवाल पर एक बयान दिया था. जिसको लेकर आज भाजपा संगठन ने हनुमान सर्किल पर गांधी दर्शन के आगे विरोध प्रदर्शन किया.