मेरठ: बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अनुशासित होने का दावे की कलई खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन पर मौजूद एक दरोगा को जमकर हड़काया. इस दौरान पोलिंग स्टेशन पर मौजूद दरोगा बेबस नजर आया. साथ ही भाजपा सांसद वाजपेयी दरोगा को कह रहे हैं कि चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है.
चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात है:दरअसल, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा था. इस दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के लिए भी मतदान जारी था. इसके तहत मेरठ के आरजी इंटर कॉलेज पर पोलिंग बूथ बनाया गया था. बनाए गए पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे. इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता बार-बार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा था, जिसको लेकर पोलिंग बूथ पर तैनात एक दरोगा ने भाजपा कार्यकर्ता को रोक लिया.
घटना की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी अन्य नेताओं के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहां पर सांसद ने पोलिंग स्टेशन पर मौजूद दरोगा को हड़काते हुए कहा कि इस बात को ध्यान रखें कि चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात है.