लातेहारः जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लगभग पूरी हो गई. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के बैद्यनाथ राम को हराकर विजेता बने. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हरिकृष्ण सिंह को हरा कर चुनाव जीते.
जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह ने अपनी जीत का श्रेय आम जनता, अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों को दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा. दरअसल मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को 16000 से अधिक मतों से हराया है.
इस जीत के बाद रामचंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता और उनके कार्यकर्ताओं की भी है. उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही यह जीत हासिल हो सकी है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता था. परंतु उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जो विकास किया उसे देखकर ही जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में मनिका विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और उनका विकास किया जाएगा.
सरकार की योजनाओं को जनता ने सराहा
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार ने झारखंड में जो विकास कार्य किया उसे जनता ने भारी बहुमत देकर सराहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन को एक बार फिर से बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि यहां झारखंड का भला चाहने वाले को ही जगह मिलेगी. वहीं मंत्री बनाए जाने की संभावना के सवाल पर जवाब देते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह विशेष अधिकार पूरी तरह मुख्यमंत्री के पास होता है. मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.