झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा और धनबाद सीट के लिए बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा, जानिए देरी की क्या है वजह - Chatra Dhanbad BJP candidate

Chatra Dhanbad BJP candidate. बीजेपी पहली सूची में झारखंड के 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन धनबाद और चतरा सीट को लेकर सस्पेंस बरकार है. पार्टी के अंदर इसे लेकर मंथन और दावेदारी का दौर जारी है.

Chatra Dhanbad BJP candidate
Chatra Dhanbad BJP candidate

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 5:47 PM IST

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू

रांची: झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी इन दिनों चतरा, धनबाद और गिरिडीह सीट को लेकर उलझन में है. जितनी तेजी से रांची सहित राज्य के 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा की गई उसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि शेष बचे तीन सीटों पर जल्द ही बीजेपी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं.

ऐसे में सबकी नजरें इन तीनों सीटों पर प्रत्याशी की होनेवाली घोषणा पर टिकी हुई है. हालांकि इन तीन सीटों में से एक गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू के खाते में हैं जहां से चन्द्रप्रकाश चौधरी 2019 के चुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार लोकसभा में आजसू का खाता खोलने में सफल हुए. इस बार भी एनडीए फोल्डर में आजसू शामिल है और इस सीट को देने की तैयारी की गई है. आजसू के अंदर इस सीट पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है.

चतरा और धनबाद सीट पर बीजेपी के कई दावेदार

चतरा और धनबाद सीट पर बीजेपी के कई दावेदार हैं. धनबाद से वर्तमान सांसद पीएन सिंह के स्थान पर किसी नये चेहरे को लाने की तैयारी है. जिन नाम की चर्चा हो रही है उसमें चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक राज सिन्हा, परिंदा सिंह, रागिनी सिंह के अलावे ढुल्लू महतो का नाम शामिल है. बात यदि चतरा सीट की करें तो विधायक भानू प्रताप शाही के अलावे शशिभूषण मेहता, कालीचरण सिंह, समेत कई नामों की चर्चा है.

प्रत्याशी के चयन में हो रही देरी की वजह चतरा और धनबाद सीट पर जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है जिसमें पार्टी का एक ग्रुप दोनों सीट पर सवर्ण प्रत्याशी खड़ा करने के पक्षधर हैं. पूर्व में भी इन दोनों सीट पर सवर्ण प्रत्याशी को ही मौका मिला है जिसमें पार्टी को सफलता मिली है. वहीं दूसरा ग्रुप ओबीसी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहा है.

चतरा और धनबाद सीट को लेकर प्रत्याशी के नाम तय होने में हो रही देरी के बारे में जब राज्यसभा सांसद आदित्य साहू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 11 लोकसभा क्षेत्र में पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है शेष बचे सीटों पर भी जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. पार्टी के अंदर इसको लेकर कोई भी पेंच नहीं है. बहरहाल इन सबके बीच बीजेपी जल्द ही पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार तक चतरा और धनबाद सीट पर प्रत्याशी कौन होगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों का कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम

चतरा लोकसभा सीट पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पेश की दावेदारी, कहा- चुनाव लड़ने की है इच्छा, पर केंद्रीय नेतृत्व को लेना है निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details