नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी से सवाल पूछेंगे उसे बीजेपी जेल भेजेगी. आने वाले दिनों में बीजेपी, विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं को जेल में भेजेगी. सौरव भारद्वाज ने कहा कि आज पूरे देश में दो हेमंत की बात हो रही है.
एक हेमंत सोरेन और दूसरे हेमंत विश्व शर्मा. दोनों पर ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भ्रष्टाचार के बड़े इल्जाम लगाए हैं. हेमंत विश्व शर्मा, तब कांग्रेस में हुआ करते थे. आज भारतीय जनता पार्टी के असम के मुख्यमंत्री हैं. अब भारतीय जनता पार्टी उन पर कोई इल्जाम नहीं लगा रही है. दूसरे हेमंत सोरेन हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आगे हार नहीं मानी, डरे नहीं, झुके नहीं, लड़ते रहे. और आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया.
ये भी पढ़ें: ईडी ने लिखा सीएम हेमंत को पत्र, पूछा- समन पर नहीं आने की क्या है वजह
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसे दर्जनों नेता है जिनके बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि ये जेल जाएंगे और चक्की पीसेंगे. चाहे अजीत पवार हों, हेमंत विश्व शर्मा हों, मुकुल रॉय हों, प्रेम खांडू हों. नारायण राणें हों या फिर छगन भुजबल हों. इस सभी को भाजपा भ्रष्टाचारी कहती थी और जब ये भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हो गए तो भाजपा सरकारों और उनके समर्थन की सरकारों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि बन गए.