झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर की दोनों सीटों पर भाजपा उतारेगी अपने उम्मीदवार, अमर बाउरी ने कहा- झूठ बोलकर सत्ता पाना इनकी पुरानी आदत - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

BJP preparation for Assembly Election. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने घोषणा की है कि पार्टी जमशेदपुर की दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

BJP preparation for Assembly Election
अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 12:30 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर रही हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष और चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने जमशेदपुर की दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

अमर कुमार बाउरी का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत सीटें हैं. भाजपा इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि दो दिन पहले जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय ने पटना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया है. सरयू राय जमशेदपुर (पूर्वी) से जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं.

'झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना इनकी आदत'

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा शिक्षकों की बहाली को लेकर दिए गए बयान पर भी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार कुछ नहीं करने वाली है. यह सरकार वादे करके आगे बढ़ती है. झूठ बोलकर सत्ता पाना इनका आजमाया हुआ तरीका है. हर चुनाव में इन लोगों का एक ही नारा होता है.

उन्होंने कहा कि इन्हें पता है कि जनता से झूठ बोलकर वोट हासिल किया जा सकता है. हर बार चुनाव में ये नया झूठ लेकर आते हैं. इस बार फिर ये लोग नए झूठ और नए नारे लेकर आने वाले हैं. सरकार अभी जो भी घोषणा कर रही है, वो सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है. झारखंड की जनता को भी इनसे अब ज्यादा उम्मीद नहीं है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ें:आपातकाल की 50वीं बरसीः नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- संविधान की हत्यारी है कांग्रेस - Emergency in India

यह भी पढ़ें:खुशखबरी! 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक सहयोग, मुख्यमंत्री ने की घोषणा - CM Champai Soren in jamshedpur

यह भी पढ़ें:समीर मोहंती के वायरल लेटरहेड मामले ने पकड़ा तूल, विधायक ने दी सफाई, कांग्रेस और झामुमो ने बताया साजिश - Samir Mohanty clarification

Last Updated : Jun 26, 2024, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details