जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर रही हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष और चंदनक्यारी विधायक अमर बाउरी ने जमशेदपुर की दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीटें भाजपा की परंपरागत सीटें हैं. भाजपा इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि दो दिन पहले जमशेदपुर (पूर्वी) विधायक सरयू राय ने पटना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया है. सरयू राय जमशेदपुर (पूर्वी) से जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं.
'झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना इनकी आदत'
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा शिक्षकों की बहाली को लेकर दिए गए बयान पर भी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार कुछ नहीं करने वाली है. यह सरकार वादे करके आगे बढ़ती है. झूठ बोलकर सत्ता पाना इनका आजमाया हुआ तरीका है. हर चुनाव में इन लोगों का एक ही नारा होता है.