उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections: यूपी की 25 सीटों पर BJP आज तय करेगी नाम, मेनका-वरुण पर खत्म होगा सस्पेंस, चर्चा में नुपुर शर्मा

यूपी की 25 लोकसभा सीटों और उपचुनाव को लेकर 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आज तय हो जाएंगे. यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में आज बैठक होगी. इसमें CM योगी आदित्यनाथ , डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, संगठन महामंत्री की मौजूदगी में नामों पर चर्चा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 11:31 AM IST

लखनऊ : यूपी की 25 लोकसभा सीटों और उपचुनाव को लेकर 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम आज तय हो जाएंगे. कुछ ही देर में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में बैठक शुरू होने वाली है. इसमें CM योगी आदित्यनाथ , डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, संगठन महामंत्री की मौजूदगी में नामों पर चर्चा होगी. यहां से प्रत्याशियों के नाम तय होने के बाद इन पर अंतिम मुहर पीएम मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में लगेगी. इसके साथ ही यूपी में उम्मीवारों को लेकर लग रहे कयासों पर भी विराम लग जाएगा.

लोकसभा के लिए इनके नाम की चर्चा

बरेली :संतोष गंगवारवरिष्ठ नेता और सात बार के सांसद हैं. वे केंद्र में मंत्री भी थे. उनको मंत्री पद से किनारे किया गया था. बरेली में इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बदलकर संतोष गंगवार को किसी संवैधानिक पद पर बैठा सकती है. यहां से फिलहाल किसी नाम की चर्चा नहीं है.

कानपुर : कानपुर लोकसभा सीट पर सत्यदेव पचौरी और सतीश महाना के बीच टिकट की जंग है. ऐसे में सत्यदेव पचौरी की उम्र का हवाला देकर उनका टिकट कटने की बात की जा रही थी. उनके लिए भी कोई संवैधानिक पद सुरक्षित किया जा सकता है. यहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लोक गायिका मालिनी अवस्थी का नाम भी चल रहा है. मगर सत्यदेव पचौरी अब भारी नजर आ रहे हैं.

गाजियाबाद :गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह का टिकट बदला जा सकता है. उनकी जगह इस सीट पर कोई नया नाम आएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम चर्चा में है.

रायबरेली :रायबरेली सीट पर बीजेपी से मनोज पांडेय, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की चर्चा है. नूपुर शर्मा को भी अवसर मिल सकता है. यह भी संभव है कि कोई बड़ा नाम बाहर से आ जाए.

पीलीभीत :पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट मिलने की संभावना पहले कम थी मगर अब हालात बदल रहे हैं. उनकी जगह लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का नाम तेजी से चल रहा था. जितिन प्रसाद चार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं, जिसमें पीलीभीत शाहजहांपुर, लखीमपुर और धौरहरा थी. जिसमें पीलीभीत से ही टिकट नहीं बंट सका है.

सुल्तानपुर :सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी सांसद हैं. जिनका टिकट कट जाने की चर्चा है. ऐसे में लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह का नाम चल रहा है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी टिकट मांग रहे हैं.

कैसरगंज:इस सीट से कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और विवादित रहे बृजभूषण शरण सिंह सांसद हैं. माना जा रहा है कि उनका टिकट कटेगा मगर उम्मीद की जा रही है कि उनकी पत्नी केतकी सिंह को यहां टिकट दिया जाए. बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी केतकी सिंह पहले भी इस क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं.

अलीगढ़ :अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम के पक्ष में माहौल नहीं बताया जा रहा है. यहां भी टिकट में बड़ा बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि मथुरा सीट से विधायक श्रीकांत शर्मा को टिकट मिल सकता है.

प्रयागराज :प्रयागराज से रीता बहूगुणा जोशी का टिकट कट सकता है. उनकी जगह उद्योग मंत्री की पत्नी महापौर अभिलाषा नंदी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

देवरिया :देवरिया लोकसभा सीट का टिकट भी अभी रुका हुआ है. यहां से रमापति राम त्रिपाठी के टिकट को लेकर पहले शंका थी मगर अब एक राष्ट्रीय स्तर के नेता की पैरोकारी के चलते उनका नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है.

विधनासभा उप चुनाव में इनके नाम की चर्चा
ददरौल -अरविंद सिंह
गैसड़ी -शैलेश सिंह शैलू
लखनऊ- पूर्व, अमित टंडन, ओपी श्रीवास्तव या हीरो बाजपेई
दुद्धि - श्रवण गोंड

Last Updated : Mar 18, 2024, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details