उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रवि किशन बोले- महाराष्ट्र में हार के बाद खिसियानी बिल्ली खंबा नोंच रही, अब जाग चुका है हिंदू - MP RAVI KISHAN IN VARANASI

MP Ravi Kishan: महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत पर सांसद रवि किशन ने कहा, हिंदू अब जाग गया हैं.

ETV Bharat
भाजपा सांसद रवि किशन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 6:39 PM IST

वाराणसी: अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे को लेकर कहा कि हिंदू अब जाग गया है. सनातन धर्म का यह रूप देखकर अब दिल गदगद हो चुका है.

रवि किशन ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत इस बात को दर्शाती है कि देश की 140 करोड़ की जनता भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करती है. नरेंद्र मोदी की नीतियों और उसके कार्यों पर पूरा भरोसा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाने वाली जनता ने फिर से भरोसा जताया है.

रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- खिसियानी बिल्ली खंबा नोंच रही हैं (Video Credit; ETV Bharat)

विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कि यह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली कहावत को सच साबित करता है. झारखंड में जब वह जीतते हैं तो वहां पर ईवीएम ठीक रहती है. महाराष्ट्र में हारने पर ईवीएम को दोष दिया जाता है. हर बार हारने के बाद उनका यही रोना होता है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में सांसद रवि किशन बोले- सीसामऊ के लिए हिन्दू बनकर वोट करना, अपमान का बदला लेना है

रवि किशन ने कहा कि युवाओं का झुकाव सनातन की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में हमारी सनातन संस्कृति को काफी बल मिलता है. अब हिंदू जाग चुका है. यह देखकर दिल बिल्कुल गदगद हो रहा है कि सनातन का यह स्वरूप विशाल रूप में सामने आ रहा है. लोगों को इसका महत्व भी समझ में आने लगा है.

यह भी पढ़ें-अपर्णा यादव बोलीं- अब भारत लाचार नहीं, राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लोगों ने बीजेपी को दिया वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details