रांचीः झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी ने युवा और महिला वोटर को साधने में जुट गई है. यूथ और महिला मतदाता को की-वोटर मान रही बीजेपी ने इसके लिए इन दिनों विशेष संपर्क अभियान चला रखा है.
घर-घर पहुंच रहे भाजपा नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दिए गए विशेष टास्क के तहत पहली बार मतदान करने जा रहे 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में 33 फीसदी आरक्षण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ को याद दिलाने के लिए घर घर जाने को कहा गया है.
झारखंड बीजेपी के द्वारा झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लक्ष्य के साथ युवा और महिला मतदाताओं को रिझाने में जुटे भाजपा के रांची विधायक और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह कहते हैं कि वैसे तो हम हर मतदाता के पास जा रहे हैं मगर पार्टी का मेन फोकस युवा और महिला मतदाता है. देश में युवाओं की भागीदारी 65 प्रतिशत है और इसी तरह महिलाओं की संख्या 50 फीसदी से अधिक है ऐसे में इन दोनों की भूमिका अहम है.
झारखंड की सभी 14 लोकसभी सीट जीतने का दावा करते हुए विधायक सीपी सिंह कहते हैं कि युवा और महिला मतदाता जरूर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे. इसके लिए उन्हें प्रेरित करने का काम पार्टी द्वारा किया जा रहा है.